वजन कम करने के लिए पालक से बनें व्यंजन

KayaWell Icon
वजन कम करने के लिए पालक से बनें व्यंजन
452 Views
KayaWell Expert

हमे हर कोई हरी पत्तेदार सब्जी खाने की सलाह देतें हैं।। हरी सब्जियों में सभी पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते है। हरी पत्तेदार सब्जियों का नाम आते ही हमें सबसे पहले पालक याद आता है। पालक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है। पालक सबसे अधिक ठंड के मौसम में पाए जाने वाली सब्जी है। ठण्ड के मौसम में इसे खाने के फायदे भी बहुत हैं। वैसे पालक आजकल सभी मौसम मिल जाता है। लेकिन बरसात में पालक नहीं खाना चाहिए। क्यों की इस मौसम में पालक में मिट्टी व कीटाणु बहुत होते है। पालक का उपयोग शरीर में खून की कमी को पूरा करता है। इसका उपयोग शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है। पालक को हमेशा कम से कम दो से तीन बार साफ पानी में धोकर कर उपयोग करना चाहिए। 

पालक में मैग्नीशियम, विटामिन्स व रेशा होता है। जो कैंसर जैसी बीमारी को होने से रोकता है। पालक के उपयोग से हार्ट अटैक, या दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। वजन कम करने में यह बहुत ही लाभकारी है। पालक खाने से एनीमिया जैसी बीमारी नहीं होती है। पालक गठिया में भी आराम देता है। पालक आँखों की रोशनी को बढ़ाता है। पालक में फाइबर होने के कारण अल्सर, अपच, कब्ज, एसिडिटी दूर होती है। पालक में कैल्शियम पाया जाता है। जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। हाई ब्लड प्रेशर रोगी के लिए भी यह बहुत लाभदायक है। पालक गर्भवती महिला के लिए तो वरदान है। इस से गर्भवती महिला को सारे पोषक तत्व मिलतें हैं। पालक के और भी कइयों फायदे हैं।

क्या आप को पता है 100 ग्राम पालक में कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं? - 

100 ग्राम पालक में 23 % कैलोरी , 2 % प्रोटीन, 2.9 % कार्बोहाइड्रेट, 0.7 % वसा, 0.6 % रेशा, 0.7 % खनिज, 3 % सोडियम, 15 % पोटेशियम, 18 % विटामिन A, 46 % विटामिन B, 9 % कैल्शियम, 15 % आयरन और 19 % मैग्नीशियम पाई जाती हैं। है ना पालक गुणों से भरपूर तो यदि आप पालक नहीं खाते तो आज से ही खाना शुरू कर दीजिए।

पालक सूप -

पालक गुणों से भरपूर सब्जी है। सर्दी के मौसम मे पालक खाने के अनेको फायदे है। अगर खाने से पहले गरमा गर्म पालक सूप मिलजाए तो मज़ा ही कुछ और है। खास कर जिन्हें अपना वजन कम करना है। उन के लिए पालक सूप बहुत ही फायदेमंद है। आज हम आप को पालक सूप बनाने की जानकारी देने जा रहे हैं।

पालक सूप बनाने के लिए सामग्री - 

500 ग्राम पालक
तीन से चार टमाटर
एक इंच लम्बा अदरक
आधी छोटा चम्मच काला नमक
एक चथाई छोटी चम्मच काली मिर्च
एक नीबू
एक या दो बड़ी चम्मच मक्खन
दो बड़ा चम्मच क्रीम
एक बड़ी चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुआ

पालक सूप बनाने की विधि -

> सबसे पहले पालक की डंडी को काट कर हटा लें। अब बचे हुए पालक को दो से तीन बार साफ पानी में अच्छी तरह धो लें। साथ में अदरक छील कर उसे भी धो लें और टमाटर भी धो लें।
> अब आप टमाटर, अदरक, और पालक को मोटा- मोटा काट लें।
> अब एक बर्तन लें और उसमे कटा हुआ टमाटर, अदरक, पालक और थोड़ा पानी डाल कर उबालने के लिए स्टोव पर रख दें। जब पालक नरम हो जायें तो स्टोव कर दें।
> टमाटर, अदरक, और पालक ठंडा होने के बाद, सब को अच्छी तरह मिक्सर में डाल कर बारीक पीस लें।
> अब पिसे हुए मिश्रण में एक लीटर पानी डाल कर किसी भी चीज़ से इसे छान लें।
> अब छाने हुए मिश्रण को स्टोव जला कर आग पर रख दें। और उस में नमक, काला नमक और काली मिर्च मिलए। अब सूप में उबाल आने के बाद दो से तीन मिनिट और पकायें।
> अब आप का पालक सूप बन गया है। अब इसे स्टोव से उतार कर इस में मक्खन डालिये और मिलाइये। फिर नीबू का रस डाल कर मिलाइये।
> अब गरमा गर्म पालक सूप, सूप बाउल में निकल कर ऊपर से क्रीम और हरा धनिया डाल कर गरमा गर्म परोसिये।

Sponsored

Comments