लाल मिर्च के फायदे

KayaWell Icon

Dermatitis

लाल मिर्च को आयुर्वेद में एक रोगनाशक औषधि के रूप में जाना गया है। कई प्रकार के अनोखे और प्राकृतिक गुणों से भरपूर होती है लाल मिर्च। वजन घटाना और शरीर को कई बीमारियों से मुक्त करने का काम करती है लाल मिर्च। आइये जानते हैं लाल मिर्च आपको किस तरह के फायदे देती है।

1.कैंसर से बचाता है:-
कैंसर को रोकने में मदद करना, लाल मिर्च का सबसे महत्‍वपूर्ण लाभ है। यह हमारे शरीर, फेफड़े और अग्न्याशय में मौजूद कैंसर कोशिकाओं को मारता है। इसमें मौजूद कैप्सासिन तत्‍व के कारण ही लाल मिर्च ऐसा कर पाती है।
2.आँखों का दर्द या लाल होना :-
लाल मिर्च की लुगदी बना लें जिस ओर की आंख लाल हो या दर्द हो उसी पैर के अंगूठे पर व लुगदीका लेप करें, यदि दोनों आंख में हो रही हों तो दोनों में करें- 2 घंटे में आंख ठीक हो जायेगी।
3.कुत्ते के काटने पर:-
पागल कुते के काटने पर लाल मिर्च को पीस कर सरसों के तेल में मिलाकर कुत्ते के काटने वाली जगह पर लगा दो इस से कुते के दातों का जहर ख़तम हो जाता है | लेप करने से काफ़ी पसीना आता है जिसे से लार बहर आ जाती है जिस से दांतों का जहर ख़त्म हो जाता है |
4.दाद-खाज खुजली में फायदेमंद:-
त्‍वचा में किसी भी तरह के चर्म रोग होने पर इसके इस्‍तेमाल से राहत मिलती है। बदन में दाद-खाज या खुजली होने पर सरसों के तेल में लालमिर्च पाउडर गर्म करके और फिर इस तेल को ठंडा करके छान कर पूरे बदन पर या खुजली वाले स्थान पर लगाने से फायदा होता है।
5.हड्डी की चोट :-
लाल मिर्च 125 ग्राम , सरसों का तेल 375 ग्राम ,दोनों को अच्छे से उबाल लें और फिर इन्हे छान के लाल मिर्च का तेल तयार हो जयेगा जो हड्डी पे  लगी चोट पर मलने से आराम मिलता है |
6.बुखार और चमड़ी के रोग से आराम देती है लाल मिर्च :-
नीम की कोमल पतिया ,लाल मिर्च बिना बीझ के ,काली मिर्च तीनो की  एक सी मात्रा को थोड़े से पानी में रगड़ लें और इस की छोटी छोटी गोलिया बना कर दूप में सुखाने पर ख़ाली पेट 20 दिनों तक लें इस से चमड़ी के रोग , फोड़ा ,फेन्सी ,बुखार से आराम मिलता है |
7.मोटापा कम करें:-
लोग लाल मिर्च को सेहत के लिए अच्‍छा नहीं मानते, लेकिन ब्रिटेन में हुए एक शोध के अनुसार, मिर्च शरीर में कैलोरी जलाने में मददगार साबित हो सकती है। मिर्च में मौजूद कैप्सासिन तत्व भूख कम कर सकता है और कैलोरी को जलाते हुए एनर्जी के लेवल को बढा़ता है।
8.अल्सर में मददगार :-
लाल मिर्च आंतों में होने वाली सिकुड़न को कम करके अल्‍सर के इलाज में मदद करता है। साथ ही लाल मिर्च विभिन्न गैस्ट्रिक समस्याओं और ऐंठन के इलाज में मदद करता है जिससे पाचन सही रहता है।
9.गर्भवती महिलाओं के लिए:-
लाल‍ मिर्च में फोलिक एसिड पर्याप्‍त मात्रा में होता है। यह ऐसा तत्‍व है जो गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। फोलिक एसिड तत्व गर्भवती महिलाओं को इसलिए दिया जाता है ताकि बच्चे के प्रजनन अंगों का ठीक से विकास हो सके।
10.बालों को चमकाएं :-
लाल मिर्च ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार करता है जिससे रूखे और बेजान बालों में नई जान आ जाती है साथ ही इसके सेवन से बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है। अगर आप बालों की समस्‍या से परेशान है तो अपने आहार में लालमिर्च को सेवन करना शुरू कर दें।

1- एसिडिटी और पेट से संबंधित समस्याएं
आपको शायद यह जानकर हैरानी हो कि लाल मिर्च का सेवन करने से हमारा पाचन तंत्र खराब हो सकता है। इससे हार्ट बर्न होता है, और पेट में एसिडिटी भी बढ़ने के लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सेवन करने से पेट में जलन भी होने लगती है।
2- डायरिया का खतरा
लाल मिर्च का सेवन करने से मितली हो सकती है और इसका ज्यादा सेवन करन से डायरिया का खतरा भी बन सकता है।
3- अस्थमा का अटैक
लाल मिर्च का सेवन करने से अस्थमा का अटैक भी पड़ने का खतरा बना रहता है। इसलिए लाल मिर्च का सेवन कम से कम ही करें।

http://onlyayurved.com
http://hindi.healthsamachar.in

Dermatitis

Comments