मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

KayaWell Icon

Health Insurance

सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई बीमा योजनाएं भी संचालित की जाती हैं। आज हम आपको राजस्थान सरकार की ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। जैसे कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

देश में और अधिक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए सरकार तरह तरह की स्वास्थ्य से जुडी योजनाओ को जारी करती रहती है। जिसके माध्यम से देश के गरीब नागरिकों का इलाज भी आसानी से हो सके और उन्हें इधर उधर ना जाना पड़े। राजस्थान सरकार ने एक नयी योजना की शुरुवात की है जिसके अंतर्गत राज्य के लोगो का स्वास्थ्य बीमा करवाया जायेगा। हर परिवार को फ्री स्वाथ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी। योजना का लाभ पाने के लिए पंजीकरण करवाना बहुत जरुरी है।

यदि आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

·         इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

·         होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन सेक्शन में Click Hereका ऑप्शन मिले गए उस पर क्लिक करें।

·         अब आपकोRedirect to SSOपर क्लिक करें| यदि आपके पास SSO ID है तो login करे अन्यथा Registration ऑप्शन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।

·         SSO ID के साथ लॉगिन करने के बाद आपको केटेगरी का चयन करना होगा: सिटीजन या उद्योग या गवर्नमेंट एम्पलाई, etc.

·         अब आपको पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा| इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी और  इसके साथ  साथ सभी जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे। इसके बाद अपने फॉर्म अच्छे से जाँच ले और submit बटन पर क्लिक करें।

·         इसके एक प्रिंटआउट अवश्य ले। इस तरह आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

·         आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।

·         आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना चाहिए।

·         मोबाइल नंबर

·         आधार कार्ड Aadhar Card

·         बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)

·         निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof)

·         पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

·         आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate)

·         राशन कार्ड

पात्र परिवारों को बीमा प्रीमियम के तोर पर 50% राशि यानि न्यूनतम 850/- रूपये सालाना प्रीमियम के रूप में जमा करनी होगी इसके बाद ही वो इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते है| लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों का प्रीमियम राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा| परन्तु उन्हें इस योजना के लिए पंजीकरण कराना होगा, उसके बाद ही वो सभी 5 लाख रूपये तक कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पा सकते है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अब तक तीन लाख से अधिक मरीज हुए निःशुल्क इलाज से लाभान्वित

·         योजना के तहत मरीज हॉस्पिटल में जाकर अपना मुफ्त में इलाज करवा सकेंगे।

·         5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ अब राज्य के लोग आसानी से कर पाएंगे।

·         राजस्थान राज्य के हर एक नागरिक के परिवार को मिलेगा बीमा कवर।

·         इसके अंतर्गत नागरिको को सरकार और अच्छी इलाज की सुविधाएं प्रदान करेगी।

·         जो गरीब परिवार इलाज हेतू पैसे नहीं जोड़ पाते थे अब वह आसानी से योजना से मिलने वाले लाभ को पा सकेंगे।

·         जो नागरिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (national food security act) और सामाजिकआर्थिक जनगणना (social economic census) में शामिल होंगे उन्हें पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है।

·         राज्य के 1 करोड़ 10 लाख लोगो को हर साल 5 लाख तक का इंशोरेंस दिया जायेगा

·         आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से योजना का आवेदन कर सकते है।

·         राज्य में अन्य डिपार्टमेंट्स में काम कर संविधा कर्मचारी (Contract Employee) एवं लघु एवं सीमांत किसान भाइयो को भी इस योजना का हिस्सा बनाया गया है।

·         1 अप्रैल 2021 से सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है जो की 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसमें नागरिको को 5 लाख का बीमा कवर दिया जायेगा जिसके माध्यम से मरीज मुफ्त में इलाज करवा सकेंगे।

·         राज्य के सभी सरकारी और सूचि में दिए गए प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख रूपये तक का निशुल्क चिकित्सा सुविधा।

·         चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष सामान् बीमारी 50 हजार रुपये और गंभीर बीमारी 4.50 लाख रुपये का निशुल् उपचार।

·         इस योजना के अंतर्गत बीमारियों के 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब् है।

·         अस्पताल में भरते के पांच दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन के बाद तक का खर्चा / व्यय इस बीमा अंदर cover किया जायेगा।

·         जो लोग पहले से ही महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पा रहे है उन्हें रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है।

·         राजिस्ट्रेनन शिविर ग्राम पंचायत के साथ-साथ गांव स्तर शहरों में वार्ड स्तर पर चलाया जा रहा है।

·         इस योजना के लिए पंजीकरण किसी भी -मित्र पर नि:शुल्क करवाया जा सकता है और इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी|

·         लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ताकि वे भी इस स्वास्थ्य बीमा का लाभ पा सके। लेकिन अच्छी बात ये है की इनका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जाएगा।

·         अब इस योजना के माध्यम से अस्पताल में भर्ती होने पर भी निशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा। अब प्रदेश के सभी परिवार ₹500000 तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

·         मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 के माध्यम से चिकित्सा में होने वाले बड़े खर्च से लोगों को मुक्ति मिलेगी। इसी के साथ प्रदेश के हर एक नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी।

·         इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को पंजीकरण करवाना होगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल नहीं है।

Health Insurance

Comments