जायफल के अदभुत फायदे

KayaWell Icon

Acne
Common Cold
Cough
Diarrhea
Fever
Headache

भारतीय रसोई में मसालों का बहुत ही महत्त्व होता है जायफल भी एक ऐसा ही मसाला है जिसका उपयोग जायका बढ़ने के साथ साथ घरेलु नुस्खों तथा औषधी में किया जाता है। आयुर्वेद में जायफल को वात एवं कफ नाशक बताया गया है। आमाशय के लिए उत्तेजक होने से आमाशय में पाचक रस बढ़ता है, जिससे भूख लगती है। आंतों में पहुंचकर वहां से गैस हटाता है। गर्म तासीर का फल होने के कारण इसको सर्दी जुकाम, बुखार, खांसी आदि रोगों में उपयोग किया जा सकता है।  इससे कई बीमारियों में लाभ मिलता है तथा सौन्दर्य सम्बन्धी कई समस्याओं से भी निजात मिलती है।



जायफल के पोषक तत्त्व, औषधीय उपयोग, फायदे और नकारात्मक प्रभाव

आइए जानते हैं इसके पोषक तत्वों की मात्रा, औषधीय उपयोग, फायदे और नकारात्मक प्रभावों के बारे में -


1) जायफल क्या होता है

जायफल एक प्रकार का मसाला होता है जो जायफल के पेड़ से प्राप्त किया जाता है। यह खोखली गोलेनुमा आकृति में होता है। इसको अंग्रेजी में नटमेग (Nutmeg) कहा जाता है तथा इसका वैज्ञानिक नाम मिरिस्टिका फ्रेगरेंस है। इसका उपयोग दुनियाभर में भोजन का जायका बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है लेकिन साथ ही औषधि के रूप में भी इसका बहुत उपयोग है।

2) जायफल में कौन से पोषक तत्त्व  होते हैं

जायफल अपने आयुर्वेदिक प्रयोगों के कारण बहुत लाभदायक होता है। आइए जानते हैं इसके पोषक तत्वों की मात्रा -

प्रति 100 ग्राम जायफल में 

  • 525 कैलोरीज

  • 350 mg पोटैशियम

  • 16mg मैग्नीशियम

  • 49 gm कार्बोहाइड्रेट 

  • 6 gm प्रोटीन

  • 36 gm फैट तथा 

  • विटामिन सी, बी6, डी

  • कोल्बामिन

  • कैल्शियम 

  • जिंक

  • मैंगनीज आदि तत्व  पाए जाते हैं

3) जायफल के 9 औषधीय उपयोग

जायफल को विशेष नुस्खों के रूप में अलग अलग तरीकों से प्रयोग किया जाए तो यह विभिन्न रोगों में फायदेमंद हो सकता है, आइए जानते हैं ऐसे आयुर्वेदिक नुस्खे - 

  • अनिद्रा की समस्या में - अनिद्रा होने पर जायफल को घी या दूध के साथ पीस कर आँखों तथा तलवों पर लगाने तुरंत निद्रा का प्रभाव हो जाता है। जायफल के चूर्ण को लगातार लेने से भी अनिद्रा की परेशानी से निजात पाया जा सकता है। 

  • दर्द निवारक दवा के रूप में - जायफल को पीसकर इसका लेप लगाने से यह दर्द को मिटने में सहयोग करता है। इसमें पाए जाने वाले तैलीय गुण दर्द को अवशोषित कर लेते हैं। 

  • पाचन तंत्र दुरुस्त करने में(दस्त से निजात पाने में) - यह कब्ज और दस्त दोनों में ही समान रूप से उपयोगी है। जायफल को घिसकर इसका लेप खुराक के रूप में चाटने से दस्त की समस्या में आराम मिलता है तथा जायफल में पाए जाने वाले तत्वों की वजह से इसका सेवन कब्ज़ आदि को दूर करता है।

  • गठिया रोग से छुटकारा पाने में - जायफल के तेल की मालिश करने से गठिया रोग से होने वाले दर्द में आराम मिलता है। आपको दर्द प्रभावित क्षेत्र में हल्के हाथों से सुबह और रात को सोते समय जायफल के तेल की मालिश करनी है। इसका तेल भीतर तक जाकर मांसपेशियों को पोषण प्रदान करता है। जिससे उनमें रक्त का प्रवाह संतुलित रूप से बना रहता है और राहत मिलती है।

  • शिशुओं के लिए - शिशुओं के बढती उम्र के साथ होने वाले रोगों में जायफल के विभिन्न प्रयोग वर्णनीय हैं।बच्चो की दस्त की समस्या हो अथवा सामान्य खांसी-जुकाम-बुखार जैसी समस्याओं में, दूध नहीं पचने की स्थिति में जायफल का विभिन्न तरीकों से उपयोग किया जाता है। 

  • सर्दी व जुकाम से राहत पाने में - जायफल गर्म तासीर का पदार्थ है, इसका लेप बनाकर सिर, गले तथा छाती पर मलने से सर्दी-जुकाम से रहत मिलती है।

  • मुहांसों से निजात पाने में - जायफल को कच्चे दूध में पीसकर इसका लेप मुहांसों पर लगाने से मुहांसे मिट जाते हैं तथा ये त्वचा की रंगत भी सुन्दर कर देता है।

  • मुंह के छाले मिटाने में - जायफल को पानी में उबाल कर उसके काढ़े से गरारे करने से मुँह के छाले अतिशीघ्र समाप्त हो जाते हैं।

  • दमे की बीमारी में - जायफल की गर्म प्रकृति इसका लौंग और शहद के साथ चूर्ण बना कर लेने से दमे रोग में आराम प्रदान करती है। इसके लिए आप जायफल को घिस कर लौंग पीस कर इसमें मिला लें। अब दमे की समस्या होने पर शहद के साथ चाटें, लाभ मिलेगा। 


4) जायफल को कैसे लंबे समय तक सुरक्षित रखें

जायफल एक प्राकृतिक उत्पाद है जो उचित तरीके से संग्रहण करने पर लम्बे समय तक ख़राब नहीं होता है। जायफल पाउडर यानि की चूर्ण के रूप में भी मिलता है तथा ये साबुत भी मिलते है। इसके साथ जायफल का तेल भी बाज़ार में उपलब्ध है। जायफल को ख़राब होने से बचाने के लिए इसका संग्रहण एयर-टाइट डिब्बे में किया जाना चाहिए तथा इसको नमी से बचाकर रखना चाहिए

5) जायफल के तेल का उपयोग और फायदे

जायफल का तेल अपने आप में बहुत से लाभ लिए होता है-

  • जायफल के तेल की मालिश शरीर में रक्त का प्रवाह उचित रूप से बनाये रखने में मदद करती है

  • जायफल के तेल की मालिश से गठिया और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।

  • इसकी मालिश से शरीर की थकावट दूर होती है तथा तनाव भी दूर होता है। 

  • इसके तेल की स्ट्रोंग सुगंध मुँह दुर्गन्ध,तथा साँसों की बदबू दूर करने में सहायक होती है। 

  • जायफल का तेल याददाश्‍त बढ़ाने में सहायक होता है।

6) जायफल को किस उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं

जायफल एक बहु उपयोगी औषधि है जिसका उपयोग शिशु से लेकर बुज़ुर्ग व्यक्ति तक कोई भी कर सकता है, बशर्ते इसका उपयोग सही मात्रा में, सही समय पर तथा चिकितास्कीय सलाह के अनुसार किया जाए। इसकी तासीर गर्म और शक्ति वर्धक है, इसलिए बच्चों को वयस्कों जितनी मात्रा में दे दिया जाए तो समस्या हो सकती है, इसलिए मात्रा का विशेष ध्यान रखें। 

7) जायफल के नकारात्मक प्रभाव

जायफल का उपयोगी होना तो एक पहलु है लेकिन इसका अधिक प्रयोग भी नुकसानदेह साबित हो सकता है साथ ही कुछ लोगों के लिए इसका प्रयोग उचित भी नहीं होता है।

  • जायफल का  सेवन अधिक गर्मी के मौसम में नहीं करना चाहिए  

  • जायफल के अधिक सेवन से नशे जैसी स्थिति, चक्कर आना बेहोशी जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है 

  • जायफल के अधिक सेवन से घबराहट, उलटी जैसी समस्याएँ भी हो सकती हैं।

  • उच्च रक्त चाप के रोगियों को भी जायफल का सेवन वैद्यकीय सलाह के बाद किया जाना चाहिए। अधिक जायफल का सेवन ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है।

  • प्रतिदिन जायफल खाने से नाक में नकसीर, दस्त, पेट की समस्या हो सकती है।

जायफल ज़ुकाम, बुखार, सर्दी आदि समस्याओं में किया जाता रहा है। किसी भी औषधि का आयुर्वेदिक फार्मूलों के अनुसार संयोजन अलग अलग रोगों में फायदा देता है। कई बार इसका गलत रोग में प्रयोग करने पर नुकसान भी कर सकता है। अतः किसी भी चीज़ का औषधी के रूप में सेवन करने से पहले चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें। वैद्यकीय परामर्श के बाद आप प्रयोग कर सकते हैं।


Affiliate Disclosure: This post may contain affiliate links. This means I may receive a commission or income if you purchase the product I promote. As an affiliate, I earn from qualifying purchases. You can read my full disclaimer here.

Disclaimers for Kayawell: All the information on this website - www.kayawell.com - is published in good faith and for general information purposes only. Kayawell does not make any warranties about this information's completeness, reliability, and accuracy. Any action you take upon the information you find on this website (Kayawell), is strictly at your own risk. Kayawell will not be liable for any losses and/or damages in connection with the use of our website.

Acne
Common Cold
Cough
Diarrhea
Fever
Headache

Comments