हाइट बढ़ाएं 18 साल की उम्र के बाद भी, जानें डाइट और फिटनेस टिप्‍स

KayaWell Icon

Back Ache
Back pain
Joint Pain
Knee Pain
Low back pain
Muscle Pain
Muscle Strain
Muscle
Bone and Joint
Exercise

व्‍यक्ति लंबाई के पीछे कई फैक्‍टर्स होते हैं। अच्‍छी लंबाई के लिए कोई एक कारक जिम्‍मेदार नहीं होता है। हालांकि आनुवंशिक कारक आपकी अंतिम ऊंचाई का 60 से 80 प्रतिशत जिम्‍मेदार होते हैं। जबकि 20 से 40 प्रतिशत हाइट के पीछे कुछ पर्यावरणीय कारक, जैसे कि पोषण और व्यायाम उत्‍तरदायी होते हैं। मेडिकल साइंस की मानें तो व्‍यक्ति की लंबाई 18 साल की उम्र तक ही बढ़ती है, जिसका प्रमुख कारण माता-पिता के जीन्‍स होते हैं। ऐसा बहुत कम हुआ है कि 18 साल के बाद लंबाई में कोई परिवर्तन देखने को मिला हो। ऐसे में तमाम लोग ऐसे हैं जिन्‍हें लगता है उनकी लंबाई काफी कम है या थोड़ी और बढ़नी चाहिए। मगर सवाल ये उठता है कि लंबाई बढ़ाने के लिए क्‍या करें? अगर आप भी अपनी हाइट बढ़ाने के लिए सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ डाइट और फिटनेस से जुड़ी युक्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। 

लंबाई कैसे बढ़ाएं:- 

आहार:-

 

आपकी बढ़ती उम्र के साथ यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने शरीर की ज़रूरतों के सभी पोषक तत्व पूरे करें। आपके आहार में शामिल होना चाहिए: ताजा फल, ताजा सब्जियाँ, साबुत अनाज, प्रोटीन, डेयरी आदि। इसके अलावा आपको उन खाद्य पदार्थों को सीमित करना चाहिए या उनसे बचना चाहिए, जो आपके लिए हानिकारक हो सकते हैं, जैसे- चीनी, ट्रांस वसा, संतृप्त वसा आदि। कई बार हड्डियों का घनत्‍व कम होने के चलते भी इस पर प्रभाव पड़ता है। शरीर में कैल्शियम की कम मात्रा भी लंबाई पर प्रभाव डालती है। विटामिन डी हड्डी के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देती है। विटामिन डी के सामान्य स्रोतों में टूना, फोर्टिफाइड दूध और अंडे की जर्दी शामिल हैं। यदि आपको अपने आहार में पर्याप्त विटामिन डी नहीं मिल रहा है, तो अपने डॉक्टर से अपनी दैनिक अनुशंसित राशि को पूरा करने के लिए पूरक लेने के बारे में बात करें।

यह भी पढ़ें :- स्ट्रेस से छुटकारा पाने के लिए पैरों की एक्सरसाइज हैं फायदेमंद

स्‍ट्रचिंग करें:-


स्ट्रेचिंग भी लंबाई बढ़ाने में मदद करती है। वैसे तो अगर सूर्य नमस्कार व अन्य आसन कर रहे हैं तो आप अच्छा खास स्ट्रेच कर ही रहे होंगे, लेकिन उसके अलावा लटकना भी चाहिए। इससे दिमाग को मैसेज जाता है कि आप खुद को खींचना या बढ़ाना चाहते हैं। आपने कद से ऊंची जगह पर लगी रॉड को पकड़ कर लटक जाएं और पूरी बॉडी रिलैक्स छोड़ दें। इस पोजीशन में करीब 10 सेकेंड रुकें इसके बाद हाथों को थोड़ा रेस्ट दें और फिर लटकें। ऐसा कम से कम छह बार करें। अगर आप सुबह के वक्त योगा करते हैं तो शाम के वक्त इसे कर सकते हैं।

खेलकूद में लें हिस्‍सा:-

 

हाइट बढ़ाने के तरीकों में खेलकूद बहुत जरूर होता है। पार्क जायें और खेलकूद में शामिल हों। इससे लंबाई बढ़ाने में मदद मिलेगी। ऐसे खेलों में शामिल हों, जिनमें आपको ज्यादा से ज्यादा जंप करना हो, जैसे टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल वगैरा और हां रस्सा कूद भी बहुत बढ़िया एक्सरसाइज है। इसमें आपको लगातार जंप करनी होती है। हो सके तो रोज 20 से 30 मिनट रस्सा कूदें।

यह भी पढ़ें :- 18 साल के बाद भी बढ़ सकता है बच्चों का कद, अपनाने होंगे ये 4 आसान तरीके

योगा:- 

लंबाई बढ़ाने के लिए योग एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है। पर्वतासन, कोबरा पोज, पहाड़ की मुद्रा और चाइल्‍ड पोज हाइट के लिए सबसे बेस्‍ट पोज हैं। इन्‍हें आप नियमित रूप से करें। बच्‍चों को इन आसनों को नियमित रूप से कराना चाहिए, इससे लंबाई में किसी तरह की रूकावट नहीं आती है। बच्‍चे लगातार बढ़ते जाते हैं। आसनों के कुछ नियम होते हैं उनका ध्यान रखेंगे तो आपको ज्यादा फायदा पहुंचेगा। बॉडी को थोड़ा गर्म करने के बाद पहले सूर्य नमस्कार करें। 


;