याददाश्त को बढ़ाना हैं, तो रोजाना इन चीजों का सेवन करें

KayaWell Expert
  3/29/2019 12:00:00 AM

अगर आप भी छोटी-छोटी बातें भूल जाते हैं तो इन खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इनसे आपकी याददाश्त मजबूत होगी। आइये जानते हैं इनके बारे में।

यह भी पढ़ें :- दिमाग शक्ति बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय

टमाटर:- टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। रोजाना सलाद के रूप में टमाटर खाने से याददाश्त अच्छी रहती है।

किशमिश:- किशमिश में मौजूद विटामिन-सी दिमाग को तरोताजा रखता है। रोजाना सुबह के समय 15-20 किशमिश भिगोकर खाने से खून की कमी दूर होती है और दिल मजबूत होता है।

कद्दू के बीज:- इसमें जिंक तत्त्व होता है जो मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाकर याददाश्त मजबूत करता है।

यह भी पढ़ें :- डिप्रेशन दूर कर, दिमाग को तेज करते हैं ये आहार

जैतून का तेल:- इसे खाना बनाने में प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा रोटी पर देशी घी के बजाय इसे लगाकर भी खाया जा सकता है। यह दिमाग को ताकत देता है।

परहेज करें:- अधिक नमक, शक्कर, तले-भुने पदार्थ व फास्ट फूड दिमाग पर विपरीत असर डालते हैं।

Memory Improvement
Mental Health and Behavior
Mental illness

Comments