KayaWell

कम दवाई में और जल्दी ठीक होगा टीबी का इलाज, जानें कैसे

KayaWell Expert
  2/16/2019 12:00:00 AM

क्षय रोग (टीबी) के उपचार के लिए एक ऐसी दवा विकसित की जा रही है, जो इस बीमारी के इलाज की लंबी अवधि को कम करने में मददगार साबित हो सकती है।‘एंटीमाइक्रोबियल एजेंट्स एंड कीमोथैरेपी’पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन रिपोर्ट में कहा गया है, कि टीबी की नई प्रयोगात्मक एंटीबॉयोटिक दवा उन कोशिकाओं में रहती है। जहां माइकोबैक्टीरियम टीबी जीवाणु लंबे समय तक रहते हैं, और यह दवा इन जीवाणुओं को अधिक प्रभावशाली तरीके से समाप्त करती है।

यह भी पढ़ें :- रोज 5 मिनट धूप में रहने से दूर होते हैं टीबी के बैक्टीरिया

टीबी के उपचार को सरल बनना है उद्देश्य:-

अमेरिका के कोलोराडो स्टेट विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर ग्रेगरी टी रॉबर्ट्सन ने कहा, ‘‘टीबी की दवा विकसित करने के कार्यक्रमों का मकसद एक ऐसी उपचार पद्धति विकसित करना है। जो टीबी के उपचार की अवधि को कम करे और इसे सरल बनाए। अभी टीबी के उपचार में कम से कम छह महीने का समय लगता है, और कई बार तो इसमें एक साल से अधिक समय भी लग जाता है।’’ 

दवा का नाम है एएन 12855:-

इस नई दवा का नाम एएन12855 है। रॉबर्ट्सन ने कहा, ‘‘एएन12855 की मौजूदा दवा आइसोनियाजिड की तुलना में अधिक प्रभावशाली साबित हुई है।’’ 

यह भी पढ़ें :- वर्ल्ड टीबी डे : जानलेवा बीमारी है TB, खांसी के अलावा ये भी हैं Tuberculosis के 4 लक्षण

ऐसे पहचानिए टीबी के लक्ष्ण:-

♦ तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी और उसके साथ तेज बुखार।

♦ खांसी के साथ बलगम आना।

♦ वजन में लगातार कमी।

♦ थकान महसूस होना।

♦ रात के समय भी पसीना आना।

♦ गले में सूजन या गिल्टी होना।

♦ एक महीने से ज्यादा सीने में दर्द होना।

Cough
Fever
Sore Throat
Tuberculosis
Weakness
Diet/weight Loss
Flu
Chest pain
Chest Pain (Angina)

Comments